सीआइएसएफ ने छापेमारी कर किया कोयला जब्त
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : सीआइएसएफ जवानों ने रविवार की रात में बासुदेवपुर 12 नंबर में छापेमारी कर करीब दस टन अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयले को कोल डंप में जमा कर दिया गया। बासुदेवपुर कोलियरी में इन दिनों सिंडिकेट के गुर्गों द्वारा कोलियरी उत्खनन परियोजना और कोल डंप से भारी मात्रा में कोयला टपाया जा रहा है। कोयला तस्करों के गुर्गों से कोलियरी प्रबंधन काफी परेशान हैं। शाम ढलते ही सिंडिकेट के लोग सक्रिय हो जाते हैं। उत्खनन परियोजना और कोल डंप से इत्मीनान से कोयला टपा कर झाड़ियों में या किसी सुनसान जगह पर जमा किया जाता है जहां से पिक अप वैन से अन्यत्र टपा दिया जाता है। बासुदेवपुर 12 नंबर में कोयला टपाने के लिए जमा कर के रखा गया था कि इसकी भनक सीआईएसएफ जवानों को लग गई। छापेमारी का नेतृत्व एएसआई बी के पाण्डेय कर रहे थे। मालूम हो 30 जुलाई को सीआईएसएफ जवानों द्वारा बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय के पास झाड़ी में छुपा कर रखा गया बीस टन कोयला जब्त किया गया था।