सीआईएसएफ जवानों ने जब्त किया बीस टन अवैध कोयला
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बासदेवपुर कोलियरी में सीआईएसएफ द्वारा बीस टन कोयला जब्त किया गया। सारे कोयला कोलियरी कार्यालय के पीछे बोरिया में भरा हुआ था।छापेमारी के बाद कोयला तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है।लोयाबाद पुलिस की माने तो कुछ केंदुआ थानां क्षेत्र तो कुछ लोयाबाद थाना के क्षेत्र के सीमा पर पाया गया। जब्त कोयला को कोल डंप में जमा करा दिया गया।कर्मियों ने कहा कि बासदेवपुर परियोजना और बासदेवपुर कोल डंप से तस्कर कोयला उठा लेजाते है।जबकि दोनो जगहों पर बीसीसीएल की गार्ड और सीआईएसएफ के जवान मौजदू रहते हैं।परियोजना केंदुआ थानां में जबकि कोल डंप लोयाबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है।कोलियरी में कोयले के उत्पादन शुरू होने से कोयला तस्करों की भी चांदी हो गई है।ये सबको बड़ी आसानी से कोयला मिल जाता है।कभी कभी तो रात में ये लोग ट्रक के ट्रक भी कोयला टापा दिया करता है।तस्कर,ड्यूटी में रहने वाले कर्मी और काटा बाबू मोटी रकम का लालच देकर सेटिंग कर लेते है। किसी को कानो कान खबर तक नही लगती है।दिन यह बात हवा में छनकर आने लगती है।बासदेवपुर परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि
सीआईएसएफ जवानों ने झाड़ी में रखा कोयला जब्त किया है। जब्त कोयले को कोल डंप में लाकर जमा कर दिया गया है। पुलिस को सूचना दी गई है। कोयला तस्करों के आतंक काफी बढ़ा हुआ है।एफआईआर दर्ज कराने के तैयारी की जा रही है।
—————-
बीस टन के करीब कोयला जब्त हुआ है।कुछ लोयाबाद एंव कुछ केन्दुआड़ीह थाना क्षेत्र मे था।बीसीसीएल प्रबंधन अभी तक लिखित नहीं दिया है।आने पर जांच कर कारवाई की जाएगी।