अंचलाधिकारी ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक

0
IMG_25032022_171106_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज धनबाद : टुंडी में महीनों से पुलिस तस्कर गठजोड़ से कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा था,आज गुप्त सूचना के आधार पर टुंडी अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दल बल के साथ छापामारी कर अवैध कोयले से लदे ट्रक को खटजोरी गांव के नजदीक रंगे हाथ पकड़ा और ड्राइवर सहित मनियांडीह थाने को सुपुर्द किया। पकड़े गए ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01AB7124 है, ट्रक सर्रा के रंगा माटी से अवैध कोयला लोड कर के निकल रहा था, जिसे तस्कर जाली पेपर के माध्यम से वैध कोयला साबित करने की फिराक में है।दबी जुबान ये भी चर्चा हो रही है की अवैध कारोबारियों के हाथ बहुत लंबे हैं और मोटी रकम का लेन देन कर थाने से मामले को रफा दफा करने की साजिश चल रही है। अब देखना ये है कि ये अवैध कोयले का कारोबार बन्द होता है या पुनः फलता फूलता रहेगा। पूर्व में भी मीडिया में मनियांडीह थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध डिपो की खबर प्रकाशित हुई थी परंतु कुछ दिन कारोबार बंद करने के बाद पुनः परवान चढ़ गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *