चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस रद
चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस रद
डीजे न्यूज, धनबाद: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में करछना स्टेशन के यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण :–
== 08 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन- प्रयागराज- चोपन एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया गया है ।
==मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनें- (पं.दीन दयाल उपाध्याय- वाराणसी- प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज के रास्ते):- 13 दिसंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता- बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस एवं 13 दिसंबर को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस ।
== 13 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली 12321 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।