दिल में छेद वाले बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

0
IMG-20230926-WA0030

दिल में छेद वाले बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

रोटरी गिरिडीह ने उठाया बीड़ा 

अजय राणा, गिरिडीह :  अब वैसे बच्चों का मुफ्त इलाज होगा जिनके दिल में छेद है। रोटरी गिरिडीह के द्वारा रोटरी ‘गिफ्ट ऑफ़ लाइफ’ कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा जिनके दिल में छेद है। मंगलवार को रोटरी के तीनों क्लब रोटरी गिरिडीह, गिरिडीह कपल और रोटरी ग्रेटर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। रोटरी ‘गिफ्ट ऑफ़ लाइफ’ कार्यक्रम के तहत वैसे बच्चों को मुफ्त इलाज कराया जाएगा जिसके दिल में छेद है और बच्चे की उम्र 6 माह से लेकर 18 वर्ष तक होनी चाहिए।

 

3 और 4 अक्टूबर को रांची में होगी प्री स्क्रीनिंग

 

रोटरी गिरिडीह के द्वारा गिरिडीह में ऐसे बच्चों को चिन्हित करके रांची में होने वाले प्री स्क्रीनिंग में भेजा जाएगा। 3 और 4 अक्टूबर को रांची के राज अस्पताल में एम्स दिल्ली के डॉक्टर्स के द्वारा स्क्रीनिंग किया जाएगा। जिसके बाद उन बच्चों का अमृता अस्पताल कोची, केरल में ऑपरेशन कराया जाएगा।

 

एक लाख से कम वार्षिक आय वाले का होगा मुफ्त इलाज

 

रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तारवे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि जिसका वार्षिक आय 1 लख रुपए से कम है वैसे बच्चों का पूरे तरह से मुफ्त इलाज कराया जाएगा। अभिभावक को सिर्फ आने-जाने का खर्च उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक ऑपरेशन करवाने में लगभग ₹1.5 लाख से ₹2 लाख की खर्च आती है।

जो पूरी तरह से गरीब लोगों के लिए मुफ्त होगी।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व अध्यक्ष राजेश जालान, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तारवे, रोटरी गिरिडीह कपल के अध्यक्ष वैभव शाहबादी और रोटरी ग्रेटर के उपाध्यक्ष राजेंद्र तारवे मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *