बच्चों को किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

0
IMG-20240208-WA0010

बच्चों को किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

डीजे न्यूज, धनबाद : डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर चिरागोड़ा स्थित मिशन ऑफ नॉलेज स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बच्चों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही सड़क पर ग्रुप बनाकर नहीं चलने, यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना होने पर घायल की मदद करने के लिए 108 पर एंबुलेंस को कॉल कर जानकारी देने सहित अन्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा बुक वितरित कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दुबे, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा सभी शिक्षक उपस्थित थे। इधर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। जो जिला परिवहन कार्यालय से बेकारबांध, पूजा टॉकीज, रणधीर वर्मा चौक से लेकर वापस कार्यालय पहुंची।  बाइक रैली के माध्यम से लोगों के बीच यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट अवश्य लगाने सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मिंज, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, पुलिस विभाग के आरक्षी तथा आमजन उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *