रंगोली एवं पेंटिंग में बच्चों नें दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, धनबाद :
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रखंड एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सखी मंडलो की महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को प्रखंड कार्यालय, धनबाद सदर एवं स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल संगठनों में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सम्मिलित सभी विजेताओं को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा
।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर बृजेश चौरसिया, सुरेश रजक, मुनिया देवी, उषा देवी एवं संकुल संगठनों के अध्यक्ष श्रीमती टिंकू देवी, मनोरमा देवी, छबीला देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।