निबंध, चित्रकला, रंगोली में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
निबंध, चित्रकला, रंगोली में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, धनबाद : स्वच्छता ही सेवा अभियन के तहत वरीय मध्य विद्यालय जगजीवन नगर , मध्य विद्यालय कोल वाशरी सरायढेला, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बगुला व मध्य विद्यालय हीरापुर धनबाद में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो धनबाद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों निबंध, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, एक पेड़ मां के नाम व हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया। वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय जगजीवन नगर धनबाद के प्रभारी प्राचार्य शिवदास प्रसाद , मध्य विद्यालय कोल वाशरी के वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप प्रसाद, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बगुला धनबाद के बार्डेन मीरा कुमारी के अलावा मध्य विद्यालय हीरापुर नगर पालिका धनबाद के प्राचार्या मधु कुमारी का सराहनीय भूमिका रही। विभाग के सहायक अधिकारी राजकिशोर पासवान ने लोगों को बताया कि अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने के साथ-साथ दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें, ना तो गंदगी करें और ना ही दूसरों को गंदगी करने दें।विभाग की ओर से प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।