ड्राइंग और पेंटिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ड्राइंग और पेंटिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, धनबाद: पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद मंडल के द्वारा जैक एण्ड जिल मोंटेशरी स्कूल हिल कॉलोनी में रविवार को रेल कर्मचारियों के बच्चों के बीच ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पूरे भारतीय रेल में एक साथ एवं एक ही दिन आयोजित हुआ। प्रतियोगिता तीन ग्रुप विभाजित था ।
ग्रुप-1 में 06 से 09 वर्ष, ग्रुप-2 में 09 से 12 वर्ष, ग्रुप- 3 में 12 से 15 वर्ष के 102 प्रतिभागी शामिल हुए। ग्रुप 1 के लिए मेरी प्यारी माँ और पापा या मेरी कक्षा अध्यापिका, ग्रुप 2 के लिए खेल गातिविधियॉ – क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल या अपनी पसंद का कोई भी खेल (एक चुनें) या रेल यात्रा। ग्रुप 3 के लिए 10 साल बाद भारत का विजन या वर्तमान सोशल मीडिया युग में एक परिवार का दृश्य का थीम दिया गया था। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संगठन की अध्यक्षा गरिमा सिन्हा ने विजेताओं को उपहार एवं ट्रॉफी देकर हौसला आफजाई की। इस मौके पर संगठन की अन्य सदस्य उपस्थित थी ।