सोशल मीडिया से दूरी बनाएं बच्चे : प्रो शंकर रवानी
सोशल मीडिया से दूरी बनाएं बच्चे : प्रो शंकर रवानी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगल प्रभा जैन महाराज शिशु मंदिर कुमारडीह में बुधवार को बाल विवाह, बाल यौन शौषण एवं बाल तस्करी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्र एवं छात्राओं ने बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण करने एवं बच्चों की सुरक्षा का शपथ लिया। ट्रस्ट के संस्थापक प्रो शंकर रवानी ने बाल विवाह अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जागरुकता से ही इस पर रोक लगाया जा सकता है। गुड टच एवं बेड टच की जानकारी देते हुए कहा है लैंगिंग अपराध अधिनियम बच्चों के लिए सुरक्षा कवच है। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान दें। फील्ड कॉर्डिनेटर चंदा कुमारी, पूजा कुमारी, निदेशक विनय सराक, प्रभारी श्याम पंडित, प्रियंका कुमारी, स्वाती देवी, नैन्सी डेडल, खुशबू देवी, कन्हाई भट्ट, अभिषेक रवानी आदि उपस्थित थे।