अंबेडकर एकेडमी स्कूल में वार्षिक समारोह, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

0
loyabad karyakram

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : अम्बेडकर एकेडमी स्कूल लोयाबाद का वार्षिक समारोह शुक्रवार को हटिया ग्राउण्ड मे आयोजित हुआ।इस दौरान भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का 131 वी जंयति भी मनाई गई।समारोह का उद्घाटन पी के दुबे महाप्रबंधक सिजुआ एरिया 5, अनुप राय उप महाप्रबंधक, एस पी राय कार्मिक प्रबंधक, जे के जयसवाल एरिया सेफ्टी ऑफिसर, प्रिसिंपल डीएन मुखर्जी, अध्यक्ष एस एस प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र.छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डांस थीम से की गई।जिसमे उपस्थित दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।इसके अलावा बच्चों ने कॉमेडी नाटक प्रस्तुत कर लोगो को हंसने पर मजबूर कर दिया।वही बच्चो के एक ग्रुप ने क्लासिकल डांस का शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएम पीके दुबे ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कुछ भी नही है। बाबा साहब गरीब घर मे जन्म लेकर भी शिक्षा प्राप्त कर पुरे दुनिया मे विख्यात हो गये।हमारे देश का संविधान उन्ही का देन है।लोयाबाद कोलियरी मे इस छोटे स्थान मे इस स्कूल के बच्चे काफी प्रतिभावान है।यहां के शिक्षक शिक्षिकाएं धन्यवाद के पात्र है।हम इस स्कुल के विकाश के लिए हर संभव मदद करने का कोशिश करेगे। अध्यक्ष एसएस प्रसाद ने कहा कि इस स्कूल को प्लस टू तक करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होने महाप्रबंधक से स्कूल भवन बनवाने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे उप प्रधानाध्यापक बिनोद रस्तोगी, सुनील कुमार, रंजीत राजवंशी, स्वपन सरकार, सुमीता राजवंशी, आलोक कुमार, चैताली दत्ता, कामिनी भंडारी, शिखा शर्मा, प्रतीमा देवी, गणेश कुमार, जगतार सिंह, शंकर महतो आदि सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *