संकल्प के बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाया जलवा

0
IMG20220813182519

डीजे‌ न्यूज गिरिडीह:- संकल्प संस्था जमशेदपुर की गिरिडीह इकाई  की ओर से ओर से बिरहोर हॉस्टल गिरिडीह में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस पूरे प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सबसे पहले कविता पाठ फिर भाषण प्रतियोगिता, कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे़ मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी मध्य विद्यालय पचंबा के प्रधानाचार्य तेज नारायण महथा, सभा को  विशिष्ट अतिथि लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर ,जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, जमशेदपुर के कार्यकर्ता नेहा कुमारी, वार्डन किरण कुमारी, शिक्षक अजय राणा ने संबोधित किया।


प्रधानाचार्य ने बताया इन बच्चों के बीच सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम से इनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
प्रभाकर जी ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को यह प्रयास करना चाहिए कि विलुप्त होती ऐसी प्रजाति के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास होना चाहिए।
रामजी प्रसाद यादव ने कहा आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों को संकल्प एक ऐसी संस्था है जो मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है धन्यवाद के पात्र हैं।

संकल्प संस्था के कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने कहा संकल्प पिछले 4 वर्षों से इन बच्चों के बीच इनके शारीरिक मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए कार्य कर रही है इनको प्रतिदिन 2 घंटे निशुल्क शिक्षा दी जाती है। समय-समय पर इन बच्चों के विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है जिसकी बदौलत इन बच्चों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 15 नवंबर और 26 जनवरी के कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार भी जीता है और जिला स्तर पर अपना नाम रोशन किया है यह बच्चे किसी से कम नहीं है बस इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए संकल्प के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र श्रीवास्तव का धन्यवाद किया।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *