निबंध प्रतियोगिता में रेलकर्मियों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
निबंध प्रतियोगिता में रेलकर्मियों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद मंडल के तत्वावधान में जैक एंड जिल मोंटेसरी स्कूल हिल कॉलोनी में रविवार को रेल कर्मचारियों के बच्चों के बीच ऑन द स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल 51 प्रतिभागियों को तीन ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप एक में 6 से 9 वर्ष, ग्रुप 2 में 9 से 12 वर्ष तथा ग्रुप 3 में 12 से 15 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप एक के बच्चों ने मेरे दादा दादी अथवा मेरी साइकिल अथवा मेरी पंसदीदा कहानी, ग्रुप दो के लिए आउटडोर गेम्स का महत्व अथवा यदि मुझमें उड़ने की क्षमता होती, ग्रुप तीन के बच्चों ने चंद्रयान मिशन- 3 अथवा आपकी पसंदीदा पुस्तक की समीक्षा पर निबंध लिखकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। संगठन की अध्यक्षा गरिमा सिन्हा ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की। कार्यक्रम में संगठन की अन्य सदस्य भी उपस्थित थी।