डिनोबिली स्कूल के बच्चों ने ली बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ
डिनोबिली स्कूल के बच्चों ने ली बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट व लायंस क्लब कतरास के संयुक्त तत्वावधान में डिनोबिली वली स्कूल कोराडीह, कतरास में सोमवार को बाल विवाह एवं बाल यौन शौषण के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में लगभग दो हजार विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण का शपथ लिया। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करने के लिए सभी वर्गो को आगे आना होगा। सबों को संकल्प लेने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि न बाल विवाह करेंगे और न किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे समाज के भविष्य है इनके साथ पूरा सिस्टम खड़ा है।जागरूकता से ही बाल विवाह एवं यौनिक हिंसा से बचा जा सकता है। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक एवं सीसीडब्लूसी बोकारो के अध्यक्ष प्रो. शंकर रवानी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं बाल यौन शौषण से बचाव के उपाय बताया। उन्होंने गुड टच एवं बेड टच से अवगत कराते हुए बाल विवाह अधिनियम 2005 एवं पॉक्सो अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी दी। लायंस क्लब कतरास के डा. मधुमाला ने कहा कि बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लि क्लब पूरी ईमानदारी से झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट का सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों को मिलकर इस कुरीति को मिटाने के लिए आवाज बुलंद करने पर जोर दिया। प्राचार्य चंद्रशेखर फ्रनांडीस, विनोद महतो, दीपा रवानी, योगेश्वर, लायंस के कृष्ण कन्हाई राय, विभूति सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे।