पृथ्वी संरक्षण में बच्चों ने उकेरी जीवंत चित्र

0

 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
कला संगम गिरिडीह के तत्वावधान में पांच जून विश्व पृथ्वी दिवस और सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर अधिवक्ता संघ भवन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाये। चित्रों में पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने का संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने अपने चित्रों के माध्यम से यह साबित करने की कोशिश की कि किस प्रकार हम पृथ्वी के स्टेरिंग चला रहे हैं।प्रदूषण मानव जीवन को समाप्ति की ओर बढ रहा है जबकि पृथ्वी का हृदय पेड़ है। इसका संरक्षण जरूरी है। यह चित्र के माध्यम से कलाकारों ने कैनवास पर उकेरा। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में करीब सौ बच्चों ने भाग लिया।कोरोना संक्रमण काल मे बंद रहे ऐसे प्रतियोगिता में बच्चों और उसके अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया।मानो फिर से इन बच्चों में पेंटिंग का जुनून नज़र आया।उनके अंदर छिपी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला हो।इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों ग्रुप से दस-दस प्रतिभागियों का चयन किया गया।


सीनियर ग्रुप में साहिल राऊत प्रथम, कुमारी सिमरन द्वितीय एवं कृति राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में प्रथम आशुतोष कुमार, द्वितीय संजना कुमारी व तृतीय अनोखी केसरी ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को शिल्ड प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इसके अलावा अन्य दस प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पूर्व शिक्षा मंत्री सह कला संगम के संरक्षक चंद्रमोहन प्रसाद ने सम्मानित किया।

पुरस्कार वितरण उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, संगीत प्रभारी अरितचंन्द्रा, सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा सहाय, मधुबनी पेंटिंग के कलाकार चंदा लाभ ने किया। मंच संचालन सचिव सतीश कुन्दन ने किया। निर्णायक मंडल में बद्रीदास तथा ललीत कुशवाहा थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतीश आनन्द, मनोज कुमार मुन्ना, रविश आनन्द, प्रथम कुमार, रीतेश सर्राक आदि शामिल थे। प्रतियोगिता में सीसीएल डीएवी के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सतीश कुन्दन ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *