यातायात नियमों से अवगत हुए बच्चे
यातायात नियमों से अवगत हुए बच्चे
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में सोमवार को हेल्थ हाइजीन तथा सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, ट्रैफिक लाइट पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के आलोक सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की शपथ बच्चों को दिलाई। टाटा स्टील झरिया डिवीजन के सेफ्टी डिपार्टमेंट हेड वरूण बनर्जी ने बच्चों को स्वस्थ रहने के अनेकों उपाय बताएं। साथ ही अपने गुस्से पर काबू पाने के उपाय बताए।