स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति से ही रुकेगा बाल विवाह व बाल मजदूरी

0
IMG-20230804-WA0003

स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति से ही रुकेगा बाल विवाह व बाल मजदूरी 

ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक करने का किया गया निर्णय

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार शुक्रवार को गांवा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई।

गावां प्रखंड की प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में यह बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल यौन शोषण के मुद्दे पर भी विस्तार से बात की गई। बैठक में कहा गया कि वैसे बच्चे जिन्हें विशेष देखरेख एवं संरक्षण की जरुरत है, जो बच्चे एकल परिवार से अलग हो सकते हैं। बाल मजदूरी में जा सकते हैं, उनको चिन्हित कर उनके लिए सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक हो इस पर भी सहमति बनी l

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा किसी भी होटल या ढाबे पर काम नहीं करे। इसके लिए उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाय या वैसे अनाथ बच्चे को भी जो सुविधा से वंचित हैं, उन्हें भी जोड़ा जाय। तभी बाल संरक्षण की बात सही मायने में कामयाब होगीl

सभा के दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार ने कहा कि बाल विवाह तथा बाल मजदूरी यह समाज के ज्वलंत मुददे हैं। इस पर हम सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है। बच्चों और उनके परिवारों को जागरूक करना होगा। बच्चों की शत प्रतिशत स्कूलों में उपस्थिति हो, तभी हम सभी बाल विवाह तथा बाल मजदूरी से बच्चों को बचा सकेंगेl

बाल मित्र पुलिस पदाधिकारी प्रवेश चौधरी ने कहा कि बच्चों के मामले में पुलिस हमेशा ही संवेदनशील रहती है। अगर कहीं बाल विवाह या बाल मजदूरी के मामले हमारे संज्ञान में आएगा तो हम बच्चों को तुरत ही रेस्क्यू कर उन्हें जिला बाल संरक्षण इकाई के समक्ष प्रस्तुत करेंगें। उनका बचपन बचाने में अपना योगदान देंगेंl

इस बैठक में उपरोक्त के अलवा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड के मुखिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल मित्र पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, यूनिसेफ़ से गनौरी विश्वकर्मा, कई सेविका दीदी के अलावे नव नियुक्त पंचायत बनवासी विकास आश्रम सह कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन से विनय कुमार पाठक , चाइल्ड लाइन से अमर पाठक, जागो फाउंडेशन से विजय पाण्डेय आदि ने भाग लिया और अपनी भूमिक के बारे में विस्तार से बताते हुए बाल संरक्षण से संबंधी मुद्दों पर विशेष रूप से कार्य करने की बात कही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *