जमुआ प्रखंड मुख्यालय के गेट पर जन समस्या को लेकर धरनें पर बैठी मुखिया अपने समर्थकों के साथ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के बेरहाबाद पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने अपने पंचायत के विभिन्न जन समस्याओं की पूर्ति को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार से अपने दर्जनों समर्थकों के साथ धरना पर बैठीं।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पंचायत की मुखिया सोनी देवी इस आशय की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ को लिखित रूप से देकर राशन किरासन की काला बाज़ारी को रोकने एवं नियमित रूप से खाधान का वितरण करने सहित आधे दर्जन मुद्दों की पूर्ति नही होने के कारण धरना प्रदर्शन करने की जानकारी दी थीं।
जिसको लेकर आज 19 जनवरी से जमुआ प्रखंड मुख्यालय के गेट पर दर्जनों समर्थकों के साथ अनिश्चित कालीन धारण पर बैठ गई।
मौके पर मुखिया सोनी देवी ने कहा कि पिछले 12 दिसम्बर को हमने अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांगपत्र सौंपी थीं जिसका निराकरण आज तक नही हो पाया। जिसके कारण हमने यह तय किया कि अब आंदोलन ही एकमात्र उपाय है।कहा कि आज 19 जनवरी से अपने पंचायत बेरहाबाद के सैकड़ों आम ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्यों के साथ प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गईं हूँ, और जब तक मेरे सारे मांगों की पूर्ति नहीं होती है तब तक हमलोग धरना पर डटें रहेंगे।
मौके पर मुखिया सोनी देवी ने कहा कि मांगों में मुख्य रूप से बेरहाबाद पंचायत में माह नवम्बर दिसम्बर एवं जनवरी का राशन दिया जाए,पंचायत में केम्प लगाकर दाखिल खारिज करने,पंचायत के अन्तर्गरत सभी मध्य विद्यालयों में योग्य शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने,पंचायत के सभी छूठे हुवे लाभुकों को शौचालय आवंटित करने आदि मांग शामिल है।मौके पर मुखिया सोनी देवी के अलावे मुखिया प्रतिनिधी गौतम सागर राणा, राम प्रसाद राणा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अलीजन अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधी करामत अंसारी, अप मुखिया इकबाल अंसारी, वार्ड सदस्य बसीर अंसारी, सिमरन प्रविन, राजेंद्र सिंह, सुनील कुo यादव , जमनी देवी, हलीमा बीबी, रेखा देवी, कुसमी देवी, सकलदेव चौधरी, रहमत अंसारी, सबिता देवी, अमृत दास,मुस्तकिम अंसारी, कयूम अंसारी, हजरत अंसारी, रविन्द्र राणा, रामप्रसाद राणा, जहूर अंसारी, प्रदिप तुरी, कैलाश राणा, मंटु यादव,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।