एफसीआई गोदाम की समस्याओं पर मुखिया संघ का विरोध
एफसीआई गोदाम की समस्याओं पर मुखिया संघ का विरोध
सांकेतिक प्रदर्शन का निर्णय
डीजे न्यूज, धनवार,गिरिडीह : केंदुआ पंचायत सचिवालय में सोमवार को धनवार मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने की। बैठक में एफसीआई गोदाम में चल रहे बेक्लॉक की समस्या पर गहरी नाराजगी जताई गई और इसके खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई।
सांकेतिक प्रदर्शन का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एफसीआई गोदाम के बेक्लॉक के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा। अगर इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो संघ आंदोलन को और व्यापक करेगा।
योजनाओं में देरी पर नाराजगी
मुखिया संघ ने अबुवा आवास योजना और पेंशन भुगतान में हो रही देरी पर भी खेद प्रकट किया। साथ ही मईया सम्मान योजना में आ रही अड़चनों को लेकर गहरी चिंता जताई। संघ ने इन योजनाओं में तेजी लाने की मांग की, ताकि लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
संघ की मजबूती पर चर्चा
बैठक में मुखिया संघ को मजबूत बनाने और सामूहिकता को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि संघ की एकजुटता से ही सभी समस्याओं का समाधान संभव है।
उपस्थिति
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, मुजाहिद अंसारी, कार्तिक दास, असगर इमाम, बालमुकुंद यादव, हाफिज जलाल, नरेश यादव, नागेश्वर यादव, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, उमेश दास, सुभाष यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
मुखिया संघ ने स्पष्ट किया कि वे जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे और समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा।