मतारी के मुखिया प्रतिनिधि ने ली जदयू की सदस्यता

0
IMG-20240426-WA0058

मतारी के मुखिया प्रतिनिधि ने ली जदयू की सदस्यता

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जदयू की मिलन समारोह में मतारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंचानंद रजवार सहित दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद दी। शामिल होने वालों में मतारी निवासी पुरन रजवार, मो फिरोज अंसारी, जिएलगढ़ा निवासी रोहन महतो , शक्तिपुर निवासी अशोक कुमार गोप, अमित गोप, उत्तम गोप, सोंरीयाटांड निवासी बदरी सिंह आदि प्रमुख हैं। जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह,  अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, महेंद्र दास, तारा बाबू, आनंद गोप, प्रिंस कुमार, काली चरण कुम्हार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *