पुरूष हरिपद दत्ता के विधवा पेंशन के आवेदन पर मुखिया-पंचायत सचिव ने लगाई मुहर
पुरूष हरिपद दत्ता के विधवा पेंशन के आवेदन पर मुखिया-पंचायत सचिव ने लगाई मुहर
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में आंख मूंदकर
काम कर रहा टुंडी प्रखंड प्रशासन, ऑन द स्पॉट निष्पादन के चक्कर में हो रही गड़बड़ी
संजीत तिवारी, टुंडी, धनबाद :
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में किस तरह आंख मूंदकर बिना सही तरीके से छानबीन कर अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं, यह गुरुवार को टुंडी प्रखंड मुख्यालय में लगे शिविर में देखने को मिला। शिविर में यहां हरिपद दत्ता नामक पुरूष ने विधवा पेंशन देने के लिए आवेदन दिया।
प्रखंड के अधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया रेखा देवी एवं पंचायत सचिव श्रीपति मरांडी ने हरिपद दत्ता के आवेदन को सही ठहराते हुए विधवा पेंशन के लिए अग्रसारित कर दिया। ऑन द स्पॉट निष्पादन के चक्कर में यह सब हो रहा है।
संयोग से मीडिया को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद मामला सार्वजनिक होने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए। आवेदन को फाइल से हटाने में महकमा लग गया।
इसके पूर्व शिविर का शुभारम्भ प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में उपस्थित लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी एवं शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। सबसे अधिक आवेदकों की भीड़ अबुआ आवास के स्टॉल पर था। इसके अलावे अठारह वर्ष से इक्कीस वर्ष के आवेदक मंईयां सम्मान योजना लाभ के लिए शिविर में लाइन लगाकर अपना आवेदन जमा किया। इसके उपरांत शिविर में बने कल्याण मंच से दर्जनों छात्र छात्राओं का ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, साइकिल, पेंशन की स्वीकृति पत्र, साथ ही मनरेगा कार्ड वितरण, जेएसएलपीएस दीदियों के बीच पहचान पत्र, आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 17 लाख ५० हजार रुपए के चेक प्रदान की गई। मौके पर प्रमुख मालती मरांडी, सीओ जीतेन्द्र प्रसाद, बीपीआरओ बबलेश शाह, बीस सूत्री अध्यक्ष इन्दर लाल बास्की, मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया संतुलाल किस्कू, झामुमो नेता बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्की, राजस्व उप निरीक्षक इजहार खान, बीपीओ उमेश पासवान, महिला पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी, बबलू सिंह, शहजाद अंसारी आदि मौजूद थे।