महावीर जयंती की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामना

0
mahavir jayanti arti

डीजेन्यूज रांची : गुरूवार को सूबे में महावीर जयंती की धूम रही। विभिन्न जगहों पर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान घरों से लेकर मंदिर और सड़कों पर भगवान महावीर के जयकारें व उनके द्वारा दिए गए संदेश गूंजते रहे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।

 महावीर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी

सत्य, अहिंसा और मानवता का संदेश देने वाले भगवान महावीर के आदर्श एक स्वस्थ, समृद्ध और सुखी समाज के निर्माण की प्रेरणा देते हैं। वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मधुबन के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मधुबन के अलावा ऋजुबालिका, इसरी बाजार, सरिया आदि जगहों में भी धूमधाम ेस महावीर जयंती मनायी गयी।

मधुबन में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जैन धर्मावलंबियों के विश्व प्रसिद्घ तीर्थस्थल मधुबन में महावीर जयंती के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः शोभायात्रा निकाली गई। इसी क्रम में कई धार्मिक विधियां भी पूरी केी गई। वहीं शाम सात बजे से मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मारवाड़ी युवा मंच ने की शीतल पेय की व्यवस्था

गिरिडीह जिला मुख्यालय में भी महावीर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शीतल पेय की व्यवस्था की गयी थी। सभी जैन धर्मावलंबियों को शतील पेय दिया गया। मंच के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश मोदी जी एपूर्व शाखा अध्यक्ष श्री रोहित जालान जी एश्री सुनील केडिया जी द्वारा जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो को पंचरंग का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सुनील केडिया, रवि केडिया, संदीप केडिया, सचिव अभिषेक छापरिया, सदस्य सूरज टिबरेवाल, चंदन केडिया, आशीष जालान, मंच के अध्यक्ष धीरज जैन का विशेष योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *