मुख्यमंत्री बुधवार को गिरिडीह में 159 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री बुधवार को गिरिडीह में 159 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में गिरिडीह जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिया निर्देश दिए गए।
इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कुल 159 योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। जिसकी लागत राशि 55820.34 लाख रुपए होगी। साथ ही 4301.42 लाख रुपए की लागत के 23 योजनाओं का भी उद्घाटन किया जायेगा।
इसके साथ ही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को मुखमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, निर्देशक ग्रामीण जिला अभिकरण पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।