मुख्यमंत्री मंगलवार को गिरिडीह से करेंगे अबुआ आवास योजना का शुभारंभ

0
IMG-20240219-WA0049

मुख्यमंत्री मंगलवार को गिरिडीह से करेंगे अबुआ आवास योजना का शुभारंभ 

गिरिडीह-धनबाद-बोकारो के लाभुकों के बीच करेंगे स्वीकृति पत्र, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उदघाटन, परिसंपत्तियों का भी करेंगे वितरण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मंगलवार को यहां गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित समारोह में अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मंगलवार को दोपहर 12 बजे गिरिडीह पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गिरिडीह स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान 196.51 करोड़ की लागत से 104 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान 3.33 करोड़ लागत की कुल 06 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं 74 लाभुकों के बीच 7.69 करोड़ लागत की परिसंपत्तियां भी वितरित की जायेगी।

गिरिडीह जिले में अबुआ आवास योजना के लिए अगले 5 वर्षों का निर्धारित लक्ष्य 178602 रखा गया है। इसमें अब तक कुल 7165 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है, जिन्हे प्रति आवास हेतु 2 लाख की सहायता प्रदान की जायेगी। इसकी कुल देयता राशि 143.30 करोड़ रुपए हैं। वहीं प्रथम किश्त के रूप में प्रति लाभुक को 30000 रुपए का भुगतान किया जाएगा जिसकी कुल देय राशि 21.50 करोड़ रुपए है।

धनबाद जिले में अबुआ आवास योजना के लिए अगले 5 वर्षों का निर्धारित लक्ष्य 89730 रखा गया है, जिसमे अब तक कुल 5931 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है, जिन्हे प्रति आवास हेतु 2 लाख की सहायता प्रदान की जायेगी, जिनकी कुल देयता राशि 118.62 करोड़ रुपए हैं। वहीं प्रथम किश्त के रूप में प्रति लाभुक को 30000 रुपए का भुगतान किया जाएगा जिसकी कुल देय राशि 17.793 करोड़ रुपए है।

 

बोकारो जिले में अबुआ आवास योजना के लिए अगले 5 वर्षों का निर्धारित लक्ष्य 86106 रखा गया है, जिसमे अब तक कुल 5550 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है, जिन्हे प्रति आवास हेतु 2 लाख की सहायता प्रदान की जायेगी, जिनकी कुल देयता राशि 143.30 करोड़ रुपए हैं। वहीं प्रथम किश्त के रूप में प्रति लाभुक को 30000 रुपए का भुगतान किया जाएगा जिसकी कुल देय राशि 16.65 करोड़ रुपए है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *