सोमवार को गिरिडीह आएंगे मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन रेस
सोमवार को गिरिडीह आएंगे मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन रेस
उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश, कहा-तैयारियों में नहीं रहे कोई कमी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चार मार्च को गिरिडीह आएंगे। वह यहां अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री के गिरिडीह दौरे को देखते हुए
गिरिडीह जिला प्रशासन रेस है। शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए समाहरणालय सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर ले।
साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें ताकि कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जो भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे तत्काल रूप से पूर्ण करें। नगर भवन की पूरी साफ सफ़ाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, झंडा मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है तथा सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। कमिटी में परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल/स्वागत प्रबंधन समिति, लाबुक प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक व रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क और आईटी समिति शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।