मलेशिया में फंसे मजदूरों को मुख्यमंत्री से वतन वापस लाने का आग्रह
डीजेन्यूज डेस्क : रविवार को पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता श्री योगेंद्र प्रसाद जी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेटोंग में फसे झारखंड राज्य के 30 मजदूरों की सकुशल वतन वापसी कराने का आग्रह किया है। प्रेषित पत्र में पूर्व विधायक ने सीएम को अवगत कराया है कि 30 जनवरी 2019 को शिवम एजेंट चेन्नई तमिलनाडु द्वारा झारखंड राज्य के 30 मजदूरों को 3 वर्ष के अनुबंध पर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेटोंग भेजा गया था, जहां पर यह सभी लीड मास्टर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन एसडीएन बीएचडी कंपनी में कार्य कर रहे थे। अनुबंध का समय समाप्त होने के बाद भी इन मजदूरों को भारत वापस नहीं आने दिया जा रहा है। इन लोगों के 4 माह का वेतन बकाया है और वीजा भी समाप्त हो चुका है। कंपनी द्वारा इन्हें खाने तक के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि पैसे मांगने पर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उक्त सभी मजदूर बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग के हैं। माननीय पूर्व विधायक जी ने सभी मजदूरों का नाम, पता और पासपोर्ट नंबर का उल्लेख पत्र में किया है।
पत्र के अंत में माननीय पूर्व विधायक जी ने माननीय मुख्यमंत्री से उक्त मजदूरों के परिवारों की वेदना को देखते हुए अति शीघ्र सभी फंसे मजदूरों की वतन वापसी कराने की दिशा में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है।