मुख्यमंत्री 22 को बलियापुर में, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

मुख्यमंत्री 22 को बलियापुर में, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा 

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को बलियापुर में‌ आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर डीसी वरुण रंजन, एस एसपी संजीव कुमार एवं डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने बलियापुर प्रखंड अंतर्गत मोदीडीह ग्राम स्थित हवाईपट्टी का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर चल रही तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त एवं एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय सहित लोगों के शिविर तक आने हेतु सुविधा, शिविर के दौरान लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *