डुमरी के केबी सहाय उच्च विद्यालय में 19 को आ सकते मुख्यमंत्री

0
IMG-20230712-WA0006

डुमरी के केबी सहाय उच्च विद्यालय में 19 को आ सकते मुख्यमंत्री 

विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास के अलावा परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण, 

उपायुक्त ने बैठक कर सभी विभाग के पदाधिकारियों को दिए निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 19 जुलाई को गिरिडीह जिला का संभावित भ्रमण कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम गिरिडीह के डुमरी स्थित केबी सहाय उच्च विद्यालय मैदान में निर्धारित की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसम्पति विवरण, उद्घाटन, शिलान्यास विध पत्र वितरण तथा स्टॉल से संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभुकों को समय पर लाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी को निर्देश दिया गया कि वे डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को आवागमन सुगमता से हो, इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *