मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार को गिरिडीह में, तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन रेस

0
IMG-20231201-WA0042

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं की ली जानकारी, दिए दिशा-निर्देश

 

झंडा मैदान में पेयजल, शौचालय, साफ-सफ़ाई, जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, मेडिकल टीम व एंबुलेंस की उपलब्धता व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश

 

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाएं : नमन प्रियेश लकडा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : चार दिसंबर को श्री हेमंत सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार का पारसनाथ की धरती गिरिडीह में आगमन प्रस्तावित है। इसी के निमित्त विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त लकड़ा ने बताया कि आगामी चार दिसंबर को मुख्यमंत्री “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” के गिरिडीह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसे लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर ले। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें। उक्त कार्यक्रम को लेकर जो भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे तत्काल रूप से पूर्ण करें। कार्यक्रम को लेकर झंडा मैदान की पूरी साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। मुख्य अतिथि के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, झंडा मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें। उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है। सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। कमिटी में परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल/स्वागत प्रबंधन समिति, लाबुक प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक व रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क और आईटी समिति शामिल है।

 

 

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया राज्य सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर योजनाओं को सेचुरेटेड किया जाएगा। अभियान के तहत अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

 

 

शिविर में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के वंचित लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले : उपायुक्त

 

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे वंचित लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रखंड अंतर्गत सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ अवश्य मिले। साथ ही पंचायत स्तरीय शिविरों में आने वाले लाभुकों के शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। शिविर के माध्यम से अबुआ आवास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ योग्य लाभुकों को दें। इसके लिए पंचायत लेवल पर माइक्रोप्लानिंग के साथ कार्य करें। पंचायतों के सभी वार्डों में वृहत प्रचार-प्रसार करें ताकि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं एवं उनकी समस्याओं का समाधान हो।

 

बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, आइएएस प्रशिक्षु, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम, JSLPS, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल – 1&2, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग, सभी कार्यालय प्रधान एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *