मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गणतंत्र दिवस समारोह में तीन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को किया सम्मानित, पांच कर्मियों को भी मिला सम्मान

0

डीजे न्यूज, दुमका : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, दुमका में आयोजित समारोह में जिले के तीन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एसएसबी -35 बटालियन और झांकियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा । इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मी भी सम्मानित किए गए ।

इन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को किया गया सम्मानित_

स्वतंत्रता सेनानी स्व धनेश्वर मंडल की आश्रित पत्नी श्रीमती चन्द्रावती देवी (ग्राम- बंदरी, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका)

स्व पतरू राय की आश्रित पत्नी श्रीमती परवतिया देवी (ग्राम- परसदाहा, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका)

स्व दशरथ राय की आश्रित पत्नी श्रीमती सरोतिया देवी (ग्राम- डेलीपाथर, प्रखण्ड- रामगढ़, जिला- दुमका)

पुरस्कृत होने वाली परेड टुकड़ी

प्रथम पुरस्कार- एसएसबी 35 बटालियन

द्वितीय पुरस्कार-आईआरबी- 1 जामताड़ा

तृतीय पुरस्कार- एनसीसी, दुमका

इन विभागों की झांकियों को मिला पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार- जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका

द्वितीय पुस्कार-जिला उद्योग विभाग

तृतीय पुरस्कार-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं वन विभाग

बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होने वाले पदाधिकारी और कर्मी_

संतोष कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा

सविता कुमारी, एएनएम

लखपति देवी, सेविका

राजीव रंजन, चालक

विकास कुमार अग्रवाल, पेंटिंग

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *