गिरिडीह बस स्टैंड में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना सहायता केंद्र खुला
गिरिडीह बस स्टैंड में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना सहायता केंद्र खुला
डीटीओ ने जागरूकता रथ को किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर शनीवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गिरिडीह बस स्टैंड के यात्री शेड में जागरूकता सह सहायता केंद्र खोला गया। साथ ही मौके पर से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रचार के लिए जागरूकता रथ को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने रवाना किया। मौके पर डीटीओ प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में सुमार है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा सके, इसके लिए प्रचार रथ निकाला गया है व जागरूकता व सहायता केंद्र खोला गया है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा योजना के व्यापक जागरूकता को लेकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के वंचितों, छात्र छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को बस भाड़ा में शत प्रतिशत रियायत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई है। ग्राम गाड़ी योजना से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार की इस योजना का उद्देश्य गांवों से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करना है। इससे गांव के किसान, मजदूर छात्र-छात्राओं को शहर तक आने में सुविधा होगी। छात्रों के लिए स्कूल-कालेज, किसानों के लिए बाजार और मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचना सुलभ होगा।