बरटांड बस स्टैंड में खुला मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना केन्द्र

0

बरटांड बस स्टैंड में खुला मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना केन्द्र 

डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को बरटांड बस स्टैंड में सहायता केंद्र का शुभारंभ हुआ। बुधवार को रांगाटांड के पास केंद्र खोला जाएगा। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने योजना के प्रचार के लिए जागरूकता रथ को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रूट का निर्धारण कर लिया है। जिसमें बीआइटी सिंदरी से पंचेत वाया बलियापुर, गोविंदपुर, निरसा, मुगमा मोड़, चिरकुंडा, धनबाद से सिमुलदोने वाया बाईपास गोल बिल्डिंग, गोविंदपुर, निरसा, मुगमा मोड़, चिरकुंडा, कोल्हर मोड़ से चिरकुंडा वाया मनियाडीह थाना, तिलैया रंगाटांड, राजगंज, बरवाअड्डा, धनबाद स्टेशन, बाटा मोड़ झरिया, बलियापुर, कलियासोल, पतलाबाड़ी मोड़, झरिया 4 नंबर से चंद्रपुरा (बोकारो) वाया धनबाद, मेमको मोड़, काको मठ मोड़, राहुल चौक, बाघमारा, टी मोड़ तथा सर्रा से धनबाद वाया मछियारा, मनियाडीह, तिलैया रंगाटाड रूट पर बस का परिचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों से अनुमंडल व जिला मुख्यालय तक आवागमन को सुलभ और सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसमें वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्रा, विधवा, पेंशन पा रही महिला, मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी, दिव्यांग बस से निशुल्क यात्रा कर पाएंगे  मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार  तथा परिवहन विभाग के कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *