चीफ जस्टिस ने प्रस्तावित कोर्ट स्थल का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने देर शाम प्रस्तावित कोर्ट स्थल का निरीक्षण किया। देवघर से सपरिवार रांची लौटने के दौरान पहले कुछ देर परिषदन भवन में रुके।इस दौरान प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा से नए कोर्ट स्थल को लेकर चर्चा की। चीफ जस्टिस ने स्थल को देखने की इच्छा जताई। प्रधान जिला जज, डीसी और एसपी के साथ स्थल का निरीक्षण किया। विदित हो कि नए डीसी ऑफिस के बगल में खाली पड़े सरकारी जमीन को नए कोर्ट भवन के लिए चिन्हित किया गया है। वर्तमान में गिरिडीह न्यायालय में पक्षकारों की भीड़ और बढ़ते मामलों को देखते हुए भवन की समस्या हुई है। नए कोर्ट भवन के पास अधिकारियों और कर्मियों के लिए भी आवास के साथ आधुनिक कोर्ट भवन बनाने का प्रस्ताव है।रविवार को झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन प्रसाद भी प्रस्तावित कोर्ट भवन का निरीक्षण किया। जस्टिस प्रसाद देवघर से लौट रहे थे। इस दौरान प्रधान जिला जज के अलावा डीसी,एसपी और रजिस्टार आशीष अग्रवाल और नज़ीर प्राणेश अजित मौजूद थे।