मुख्य निर्वाची पदाधिकारी केरवि कुमार ने डुमरी उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, गिरिडीह में अधिकारियों के साथ की बैठक

0
IMG-20230822-WA0017

मुख्य निर्वाची पदाधिकारी केरवि कुमार ने डुमरी उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, गिरिडीह में अधिकारियों के साथ की बैठक

डीजे न्यूज, गिरिडीह : के रवि कुमार, मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव (मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग) का गिरिडीह आगमन हुआ। इस दौरान वह सर्वप्रथम अनुमंडल कार्यालय डुमरी पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही डुमरी निर्वाचन कार्य के तहत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डुमरी उपचुनाव के तहत सभी कार्यों की जानकारी उन्हें दी गई।

इसके पश्चात वह गिरिडीह स्थित नया परिषदन भवन पहुंचे, जहां उनके द्वारा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची की समीक्षा की गई। इस दौरान उनके द्वारा गिरिडीह विधानसभा के ईआरओ/एईआरओ/बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई। बैठक में ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा प्रपत्र 6 कम प्राप्त किया गया था, उसकी समीक्षा की गई एवं अधिक से अधिक प्रपत्र 6 प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया।

अंत में वह गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 21 पर पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं का पन्ना वेरिफिकेशन किया। जिसके तहत मतदाता सूची से मतदाताओं का सत्यापन किया गया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सदर एसडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *