जस्टिस ऑफ व्हील को प्रधान जिला जज ने किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डालसा के ओर से मंगलवार को जस्टिस ऑफ व्हील को रवाना किया गया। प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा और प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर न्याय रथ को रवाना किया। इस चलंत वाहन का प्रखंड वार प्रतिदिन का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, स्थाई लोक अदालत के सदस्य, रिटेनर अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर्स एवं न्यायालय कर्मियों को समाहित करते हुए प्रखंड वार एवं तिथिवार टीमों का गठन किया गया है।
इन टीमों के द्वारा प्रतिदिन जिले के अलग-अलग प्रखंडों सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को कानूनी जागरूकता एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय,आनंद प्रकाश, यशवंत प्रकाश, पीयूष श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय सोमेंद्र नाथ सिकदर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अशोक कुमार, सब जज कुमारी नीतिका, सोनम विश्नोई, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन, न्यायधीश प्रभारी आशीष अग्रवाल, मुंसिफ एडिथ होरो सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण उपस्थित थे। प्रखंड क्षेत्र के परसाटांड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विधिक जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।