छत्रसाल सिंह बने पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक

0
IMG-20240713-WA0024

छत्रसाल सिंह बने पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक

डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक के रूप में छत्रसाल सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में एडिशनल मेंबर (ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन) के पद पर पदस्थापित थे। वे भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने आई.आई.टी, रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त किया है। वे भारतीय रेलवे के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दे चुके हैं। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे में परिचालन, वाणिज्यिक और संरक्षा विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए व्यापक अनुभव प्राप्त किया है। रेलवे बोर्ड में निदेशक (कम्प्यूटराईजेशन एंड इनफार्मेशन सिस्टम) एवं क्रिस, नई दिल्ली में महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जैसे पदों पर भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं ।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *