छठ व्रतियों ने किया खरना, 36 घण्टे का निर्जला व्रत शुरू
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : छठ महापर्व के दूसरे दिन यानी बुधवार को खरना पर व्रतियों ने पूजन कर व्रत का संकल्प लिया। वहीं खरना के बाद प्रसाद बंटा, लोगों ने पूरी श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शहर के विभिन्न घाटों पर आयोजित होने वाली मुख्य पूजा को लेकर बाजार में भी चहल पहल देखने को मिला।
चार दिनों का महापर्व छठ का दूसरा दिन खरना है। सुबह स्नान के बाद व्रतियों ने छठ मईया का ध्यान किया, फिर शाम को चूल्हे में खीर का प्रसाद तैयार किया गया । छठ व्रत रखने वाली महिलाओं के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर व्रत को सफल बनाने और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही व्रती ने भगवान सूर्य को स्मरण करते हुये 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू किया। भाजपा जिला सॉशल मीडिया प्रभारी मनोज मौर्या के घर मे भी छठ व्रत किया जा रहा है। इस बाबत श्री मौर्या ने बताया कि छठ व्रत उनकी मां कर रही हैं। आगे बताया कि इस व्रत में मुहूर्त, मंत्र आदि की कोई आवश्यकता नहीं होती पर घर की पवित्रता पर जोर दिया जाता है।
गुरुवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु व्रत समाप्त करेंगे।