दीपावली से पहले कर ली जाएगी छठ घाटों की सफाई
दीपावली से पहले कर ली जाएगी छठ घाटों की सफाई
नगर आयुक्त ने की तालाबों में पूजन सामग्री व कचरा नहीं डालने की अपील
डीजे न्यूज, धनबाद : नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर कहा कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में छठ घाट चिन्हित कर वहां पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। दीपावली तक सभी तालाबों की सफाई पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि छठ तालाब के साथ-साथ एप्रोच रोड की भी सफाई की जा रही है। दीपावली के बाद यदि तालाब गंदा होगा तो फिर से उसकी सफाई नगर निगम द्वारा की जाएगी। छठ पूजा के दो दिन पहले तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी डाली जाएगी। जिससे पानी शुद्ध हो जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि खतरनाक घाट को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग की जाएगी और जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की टीम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। वहीं पंपु तालाब, लोको टैंक, रानी बांध, बेकार बांध, राजा तालाब, बिग बाजार के पास तालाब, झरिया राजा तालाब, विकास नगर छठ घाट में सर्वाधिक भीड़ होती है। इन जगहों पर तैराकों की तैनाती होगी। नगर आयुक्त ने सभी नगर वासियों से तालाब को गंदा नहीं करने और स्वच्छ रखने तथा घर का कचरा एवं पूजन सामग्री को तालाब में नहीं डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घर का जो भी कचरा है वह नगर निगम की डोर टू डोर घूमने वाली गाड़ी में ही डालें।