कतरास में फर्नीचर दुकान में भू धंसान से अफरातफरी

0
Screenshot_20240117_090455_WhatsApp

कतरास में फर्नीचर दुकान में भू धंसान से अफरातफरी

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : कतरास-राजगंज मुख्य पथ पर गुहीबांध मिल्लत क्लब से कुछ दूरी पर स्थित राजा स्टील फर्नीचर की दुकान एवं गैराज में भूधंसान की घटना घटी। इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच ग ई। भू धंसान में पलंग, अलमारी सहित दुकान का आधा हिस्सा जमीन में समा गया। इस घटना में दुकान संचालक व कर्मी बाल-बाल बच ग ए। संचालक के अनुसार लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति जमींदोज होने का अनुमान है। घटना के बाद कतरास थाना, रामकनाली ओपी तथा सीआइ एस एफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटनास्थल की घेराबंदी कर दी ग ई है। घटनास्थल मुख्य सड़क से सटा होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी ग ई है। भुक्तभोगी नवाब अंसारी के अनुसार घटना के समय कर्मी अलमारी बना रहे थे। अचानक जोरदार आवाज हुई और देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जमीन में समाने लगा। यह देख सभी लोग दुकान छोड़कर भाग निकले।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *