रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव
रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के सिरमटोली चौक पर 4 लेन फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी कार्य हेतु ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:–
==निरस्त वाली ट्रेनें –
1. 15.12.24, 21.12.24 और 22.12.24 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस- रांची एक्सप्रेस ।
2. 16.12.24, 20.12.24 और 21.12.24 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस ।
3. 23.12.24 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18312 बनारस- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ।
4. 22.12.24 को विशाखापत्तनम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18311 विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस ।
5. 16.12.24 और 22.12.24 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18628 रांची- हावड़ा एक्सप्रेस ।
==मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें ( राउरकेला- सीनी- चाण्डिल- मूरी के रास्ते )-
1. 18.12.24 को हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस ।
2. 21.12.24 को मालदा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13425 मालदा- सूरत एक्सप्रेस ।
3. 17.12.24 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस ।
==पुनर्निर्धारित वाली ट्रेन-
1. 16.12.24, 20.12.24 और 22.12.24 को रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20887 रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को रांची से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।