ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव 

0
Black White Minimalist Circle Photo Sale Instagram Post_20250105_161133_0000

ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव 

डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के सिरमटोली चौक पर 4 लेन फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:–

निरस्त वाली ट्रेनें –

1.07 जनवरी एवं 12 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18628/ 18627 रांची- हावड़ा- रांची एक्सप्रेस।

2. 07 जनवरी से 16 जनवरी तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 08607/ 08608  हटिया- शाँकी- हटिया मेमू ।

3. 07 जनवरी से 16 जनवरी तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 08617/ 08618  हटिया- शाँकी- हटिया मेमू ।

 

==मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें ( राउरकेला- सीनी- चाण्डिल- मूरी- कोटशिला के रास्ते )-

1. 08 जनवरी को हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07255  हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस ।

2.11 जनवरी को मालदा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13425  मालदा- सूरत एक्सप्रेस ।

3.07 जनवरी को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *