ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद: चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा- चाण्डिल खंड में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण : –
== 22 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 08151/ 08152 टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया गया है ।
== 22 दिसंबर, 23 दिसंबर और 26 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद- टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया गया है ।
== 22 दिसंबर, 23 दिसंबर और 26 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया गया है।
== 22 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18428 आनंद विहार टर्मिनल- पुरी एक्सप्रेस को आनंद विहार टर्मिनल से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा ।