ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण :-
==07 सितंबर से 28 सितंबर तक गाड़ी संख्या 08152/ 08151 बरकाकाना- टाटा- बरकाकाना पैसेंजर।
==15 सितंबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर- संतरागाछी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी उपर्युक्त तिथि पर चाण्डिल- टाटा- खड़गपुर के रस्ते चलायी जाएगी।
==16 सितंबर, 17 सितंबर एवं 19 सितंबर से 28 सितंबर तक गाड़ी संख्या 13301 धनबाद- टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन एवं गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।
==27 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को नई दिल्ली से 270 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायगी।
== 27 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को अमृतसर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायगी।