यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

0

यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण:–

°°निरस्त की जाने वाली ट्रेनें-

I. 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी- शक्तिनगर मेमू।

II.20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी- सिंगरौली मेमू।

III.18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर- वाराणसी मेमू।

IV. 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली- वाराणसी मेमू।

==मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें ( पं. दीन दयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज के रास्ते )-

I. 20 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12381 हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ।

II.18 अक्टूबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12382 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस ।

 

==मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें (आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते )-

 

I.  19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस।

III. 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस ।

IV.17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को जोधपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर- हावड़ा  एक्सप्रेस।

V. 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को बीकानेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर- हावड़ा  एक्सप्रेस।

VI. 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर  एक्सप्रेस।

VII. 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह  एक्सप्रेस ।

==प्रयागराज स्टेशन पर आंशिक समापन वाली ट्रेनें-

I. 17 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस।

II.18 अक्टूबर, 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस।

===प्रयागराज स्टेशन से आंशिक प्रारंभ वाली ट्रेनें-

I. 18 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस ।

II. 17 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर- शक्तिनगर  त्रिवेणी एक्सप्रेस  ।

 

 

 

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *