ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद : टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशनों के मध्य ब्रिज सं. 25 पर गर्डर के बदलाव हेतु 22 जून को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है । इसके कारण एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद तथा एक जोड़ी का परिचालन आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलाया जाएगा।

22 जून को खुलने वाली गाड़ी सं. 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

22 जून को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा तक जाएगी तथा आद्रा से यह गाड़ी सं. 13302 टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेेस बनकर धबनाद के लिए खुलेगी अर्थात 22 जून को स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा और टाटानगर के मध्य रद रहेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *