पुनर्निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
पुनर्निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीडीयू-डेहरी ऑन सोन रेलखंड के शिवसागर रोड एवं कुम्हऊ स्टेशनों के मध्य स्थित पुल सं. 591 के पुनर्निर्माण कार्य के मद्देनजर 12 दिसंबर को इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
रद्द ट्रेनें -गाड़ी सं. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर को रद। गाड़ी सं. 03691/03692, 03693/03694 गया-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर को रद।
मार्ग परिवर्तन – 11 दिसंबर को नई दिल्ली से खुलकर 12 दिसंबर को पूर्व मध्य रेल पहुंचने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू-सासाराम-डेहरी ऑन सोन के बजाए चुनार-चोपन-गढ़वा-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलेगी। 11 दिसंबर को नई दिल्ली से खुलकर 12 दिसंबर को पूर्व मध्य रेल पहुंचने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस डीडीयू-सासाराम-डेहरी ऑन सोन के बजाए चुनार-चोपन- गढ़वा-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
12 दिसंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी । 11 दिसंबर को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी ।
आंशिक समापन – 12 दिसंबर को गाड़ी सं. 13249 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस का आंशिक समापन सासाराम में किया जायेगा तथा यहीं से यह गाड़ी सं. 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस बनकर पटना के लिए खुलेगी ।