ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा मंडल के गौरी नाथ धाम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए  विवरण:-
==06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 08641/ 08642 आद्रा- बरकाकाना- आद्रा मेमू पैसेंजर के परिचलन को निरस्त किया गया है।
==07 अक्टूबर और 08 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18019/ 18020 झारग्राम- धनबाद- झारग्राम एक्सप्रेस के परिचलन को निरस्त किया गया है।
== 06 अक्टूबर और 07 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801/ 12802 पुरी – नई दिल्ली – पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी उपरोक्त तिथि पर पुरुलिया- अनारा- रुकनी- भोजूडीह- तालगाड़िया- खानूडीह- गोमो होते हुए जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *