ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

0
IMG-20240630-WA0016

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग हेतु एनआई कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन रद, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन व प्रारंभ कर किया जायेगा। देखिए विवरण:

== रद ट्रेनें –

1.आनन्द विहार टर्मिनल से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को खुलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस ।

2.रक्सौल से 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर को खुलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ।

3.अहमदाबाद से 27 सितम्बर को खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती क्लोन स्पेशल।

4.दरभंगा से 30 सितम्बर को खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल ।

==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें  –

 

वाराणसी-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

1.धनबाद से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस ।

2.फिरोजपुर से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस ।

3.हावड़ा से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस ।

4.योगनगरी ऋषिकेश से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस ।

==लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

5.कोटा से 26, 27, 29 सितम्बर एवं 03 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस ।

6.मालदा टाउन से 24, 25, 27, 29 सितम्बर एवं 01, 02 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ।

7.दिल्ली से 24, 26, 27, 29 सितम्बर एवं 01, 03 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस ।

8.गुवाहाटी से 23 एवं 30 सितम्बर को खुलने वाली गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका  एक्सप्रेस ।

9.कामाख्या से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम  एक्सप्रेस ।

10.अमृतसर से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को खुलने  वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस ।

11.इंदौर से 28 सितम्बर 2024 को खुलने  वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस ।

12.टाटानगर से 23, 25, एवं 30 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर को खुलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ।

 

==जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेन –

13.पटना जं. से 24, 25, 26, 28, 29, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05 अक्टूबर को खुलने  वाली 22345 पटना जं.-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ।

 

==छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें –

14.जयनगर से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर को खुलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस।

15.अमृतसर से 23, 25, 28, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को खुलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ।

16.किशनगंज से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर को खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस ।

17.अजमेर से 23, 24, 26, 30 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर को खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ।

18.अहमदाबाद से 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर को खुलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ।

19.दरभंगा से 25, 28, 30 सितम्बर तथा 02 एवं 05 अक्टूबर को खुलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।

20.जयनगर से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर को खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ।

21.अमृतसर से 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर को खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ।

 

==छपरा-गोरखपुर-.मनकापुर-अयोध्याधाम के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें –

22.सूरत से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर को खुलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

22.सूरत से 29 सितम्बर, 2024 को खुलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस

 

==आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

1.आसनसोल से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को खुलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आजमगढ़ में की जाएगी ।

2.गोंडा से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को खुलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आजमगढ़ से की जाएगी ।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *