ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

0
Screenshot_20240803_144242_WhatsApp

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद मंडल के रीचुघुटा- डेमु- लातेहार- बन्दि खंड में चलने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:-

== 20 सितंबर से 30 सितंबर तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी- बरकाकाना पैसेंजर वाराणसी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

==23 सितंबर, 24 सितंबर, 26 सितंबर एवं 30 सितंबर को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12873 हटिया- आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस को रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

==20 सितंबर से 30 सितंबर को जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *