ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0
IMG-20240630-WA0016

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खण्ड के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन के परिवर्तन कार्य के कारण गाड़ियों का परिचालन रद, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ एवं नियंत्रित कर चलाया जाएगा ।

==रद्द ट्रेनें:

1. अमृतसर से 14, 16, 18, 21, 23 एवं 25 अगस्त को खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल।

2.जयनगर से 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ।

3.अमृतसर से 14 एवं 21 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल ।

4.न्यूजलपाईगुडी से 16 एवं 23 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 04653 न्यूजलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल।

==परिवर्तित  मार्ग  से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.पूर्णिया कोर्ट से 20, 23, 24 एवं 25 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सरहिन्द, ढंडारी कला स्टेशनों पर नही रूकेगी।

2.जयनगर से 20, 23 एवं 25 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नही रूकेगी।

3.जयनगर से 24 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्द गढ़, खन्ना स्टेशनों पर नही रूकेगी।

 

==आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.दरभंगा से 24 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अम्बाला में ।

2.सहरसा से 18 एवं 25 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन चंडीगढ़ में ।

 

==आंशिक प्रांरभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.जलंधर सिटी से 25 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला से ।

2.अमृतसर से 19 एवं 26 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चंडीगढ़ से ।

==नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.अमृतसर से 22, 23 एवं 25 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

2.अमृतसर से 26 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 105 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *